
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी की कर्मचारी स्टॉक विकल्प आवंटन समिति ने 2 रुपये प्रति के भाव पर शुक्रवार को 41,680 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। इन शेयरों का आवंटन कंपनी की स्टॉक विकल्प योजना 2004 के तहत किया गया है।
बीएसई में चसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर शुक्रवार को 23.80 रुपये या 2.91% की कमजोरी के साथ 794.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 889.80 रुपये और निचला स्तर 706.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2016)
Add comment