
आईटीसी (ITC) ने अपने 2 सिगरेट उत्पादों के दाम बढ़ा दिये हैं।
खबरों के अनुसार कंपनी ने गोल्ड फ्लैक और नेवी कट के दाम बढ़ायें हैं। गोल्ड फ्लैक के 10 सिगरेट वाले पैकेट की कीमत 78 रुपये से बढ़ा कर 89 रुपये और नेवी कट के पैकेट की कीमत 79 रुपये से बढ़ा कर 90 रुपये कर दी गयी है। कंपनी की तरफ से इन उत्पादों की कीमत बढ़ाने की वजह फिलहाल नहीं बतायी गयी है।
बीएसई में आईटीसी का शेयर मंगलवार के 234.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। करीब साढ़े 12 बजे यह 0.35 रुपये या 0.15% की बढ़त के साथ 234.45 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 266.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 178.76 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2016)
Add comment