
एनएमडीसी (NMDC) ने लौह अयस्क की कीमत में 6.72% की वृद्धि कर दी है।
03 जनवरी से प्रभाव में आयी नयी कीमतों में कंपनी ने बढ़ोतरी करते हुए लम्प अयस्क 2,225 रुपये प्रति वेट मेट्रिक टन और फाइंस 1,985 रुपये प्रति वेट मेट्रिक टन कर दी है। इस सूचना के बाद कंपनी के शेयर में 5% से अधिक की मजबूती आ चुकी है।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर मंगलवार के 130.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 131.90 रुपये पर खुला है। लगातार ऊपर चढ़ते हुए करीब साढ़े 10 बजे यह 6.65 रुपये या 5.11% की मजबूती के साथ 136.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2017)
Add comment