
टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6,814 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इस अवधि में कंपनी की आमदनी 29,735 करोड़ रुपये रही। इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ 6,125 करोड़ रुपये और आमदनी 27,364 करोड़ रुपये रही थी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 11.24% और आमदनी में 8.66% की बढ़त हुई है।
बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर बुधवार के 2323.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 2,339.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 2,359.75 रुपये और निचला स्तर 2,303.00 रुपये रहा है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 20.25 रुपये या 0.87% की बढ़त के साथ 2,343.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2017)
Add comment