
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने डिजिटल कार सेवा शुरू की है।
खबरों के अनुसार कंपनी ने कारवर्क्ज नाम से बहु-उत्पाद कारों के लिए इस डिजिटल कार सेवा को आरंभ किया है। कंपनी इसके जरिये कार मालिकों को सकल कार सेवा कार्यशाला मुहैया करायेगी। इस सेवा के लिए अभी महिंद्रा की 1,000 कार्यशालाएँ शुरू की गयी हैं, जिन्हें साल के अंत तक 4,500 तक पहुँचाया जायेगा।
आज बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार के 1,215.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 1,220.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 8.40 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 1,223.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment