बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने इरादतन चूककर्ताओं (विल्फुल डिफॉल्टर) की सूची जारी की है।
खबरों के अनुसार इस सूची में 200 कंपनियों के नाम हैं, जिसमें सूर्य विनायक और साई इन्फोसिस्टम शामिल हैं। यह सूची सितंबर 2016 तक की है, जिसमें शामिल कंपनियों पर कुल 2,212 करोड़ रुपये बकाया हैं। बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि कर्ज वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई प्राथमिकता बनी हुई है।
आज बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर गुरुवार के 158.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 159.90 रुपये पर खुला और 156.70 रुपये तक फिसला। करीब 11.50 बजे यह 0.75 रुपये या 0.47% की मामूली गिरावट के साथ 157.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment