
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,062 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,015 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आमदनी 11,519 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11,814 करोड़ रुपये हो गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 2.3% और आमदनी में 2.6% की बढ़त हुई है।
बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर सोमवार के 857.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 847.00 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत के बावजूद इसके शेयर का रुख ऊपर की ओर है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 6.65 रुपये या 0.78% की गिरावट के साथ 850.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथऩ, 24 जनवरी 2017)
Add comment