
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 3,356.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,865.33 करोड़ रुपये रहा। साथ ही बैंक की कुल आय 18,283.31 करोड़ रुपये से बढ़ कर 20,748.27 करोड़ रुपये हो गयी। इस प्रकार बैंक के तिमाही लाभ में सालाना आधार पर 15% और कुल आय में 13.48% की बढ़त हुई है। इसके अलावा बैंक के पास जमाओं में भी सालाना आधार पर 21.1% की वृद्धि हुई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.2% के मुकाबले घट कर 4.1% रह गया।
बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर सोमवार के 1,244.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,250.00 रुपये पर खुला और 1,269.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.40 बजे एचडीएफसी बैंक के शेयर में 23.50 रुपये या 1.89% मजबूती के साथ 1,268.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथऩ, 24 जनवरी 2017)
Add comment