
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एनबीसीसी (NBCC) के मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 55.55 करोड़ रुपये से 15.96% बढ़ कर 64.42 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की कुल आय भी 1,364.61 करोड़ रुपये से 4.49% की बढ़त के साथ 1,426.01 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर शुक्रवार के 281.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 285.45 रुपये और निचला स्तर 280.45 रुपये रहा है। करीब 2.50 बजे एनबीसीसी के शेयर में 0.35 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 282.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)
Add comment