पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने 1 करोड़ रुपये से कम की घरेलू सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में संशोधन किया है।
1 मार्च से लागू होने वाली दरों में 7-14 और 15-30 दिनों के लिए 4%, 31-45 दिनों के लिए 5%, 46-90 दिनों के लिए 5.50%, 91-150 और 151-179 दिनों के लिए 6%, 180-269 दिनों के लिए 6.50%, 270-364 दिनों के लिए 6.75% और 1 से 10 साल के लिए 7% होगी।
बीएसई में पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर 52.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 52.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और अंत में 0.35 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 52.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2017)
Add comment