पीएनसी इन्फ्रा (PNC Infra) को 1,434 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका एनएचएआई ने कर्नाटक में एनएच-48 पर चित्रदुर्ग-देवनगेरे 6 लेनिंग सहित चित्रदुर्ग बायपास डिजाइन चेनेज के लिए दिया है, जिसे हाइब्रिड वार्षिक मोड पर पूरा किया जायेगा।
बीएसई में पीएनसी इन्फ्रा का शेयर 100.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 106.00 रुपये पर खुला। करीब 11.25 बजे कंपनी का शेयर 3.70 रुपये या 3.67% की मजबूती के साथ 104.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment