
फरवरी 2016 के मुकाबले फरवरी 2017 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के उत्पादन और बिक्री में गिरावट आयी।
कंपनी का उत्पादन 44,950 इकाई से घट कर 44,401 इकाई, कुल बिक्री 41,348 इकाई से घट कर 40,414 इकाई और निर्यात 2,654 इकाई से घट कर 2,300 इकाई रह गया।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,326.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,328.80 रुपये पर खुला। करीब 12.55 बजे यह 9.90 रुपये या 0.75% की गिरावट के साथ 1,316.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment