
सिप्ला (Cipla) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी लैमिउडिन गोली के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल एचआईवी/एड्स के इलाज में किया जाता है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 587.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 588.65 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 3.10 रुपये या 0.53% की बढ़त के साथ 590.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment