
एसीसी (ACC) ने सीमेंट कंपनी शिवा सीमेंट में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने बिकवाली सौदा 38,66,77,500 रुपये में जेएसडब्ल्यू के साथ किया है।
बीएसई में एसीसी का शेयर शुक्रवार को 0.85 रुपये या 0.06% की हल्की कमजोरी के साथ 1,401.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,738.00 रुपये और निचला स्तर 1,218.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2017)
Add comment