
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की सहायक कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
वीई कमर्शियल ने अपनी सहायक कंपनी आयशर इंजीनियरिंग में पूरी हिस्सेदारी का बिकवाली सौदा स्पेन की सेगुला टेक्नोलॉजीज के साथ 18.5 लाख डॉलर में किया है।
बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 24,601.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 24,700.00 पर खुला। 25,139.95 रुपये तक चढ़ने के बाद करीब सवा 2 बजे कंपनी का शेयर 458.20 रुपये या 1.86% की बढ़त के साथ 25,059.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)
Add comment