
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के निदेशक मंडल की बैठक 30 मार्च को होगी।
उस बैठक में एफपीओ और क्यूआईपी सहित विभिन्न तरीकों से वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 870.75 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 879.00 रुपये पर खुला। हरे निशान पर खुल कर बैंक के शेयर में गिरावट का रुख रहा है। करीब साढ़े 11 बजे इसमें 3.00 रुपये या 0.34% की कमजोरी के साथ 867.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2017)
Add comment