
पावर ग्रिड (Power Grid) को एशियाई विकास बैंक ने 17.5 करोड़ डॉलर का ऋण दिया है।
कंपनी ने पूरे देश में अपने सौर ऊर्जा संचरण नेटवर्क का विस्तार करने के लिए ऋण लिया है।
बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 196.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 197.90 रुपये पर खुला। करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर में 1.30 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 195.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2017)
Add comment