
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सालाना बिक्री बिक्री में हल्की वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने 66,32,322 वाहन बेचे थे, जिसकी तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 में इसने 66,63,903 वाहन बेचे, जो एक वर्ष में सबसे अधिक हैं। वहीं मार्च 2016 में 6,06,542 इकाई के मुकाबले मार्च 2017 में हीरो के 6,09,951 वाहन बिके।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर सोमवार को 19.15 रुपये या 0.59% की गिरावट के साथ 3,204.70 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,739.90 रुपये और निचला स्तर 2,829.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)
Add comment