
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने एक नया ट्रेक्टर जिवो बाजार में उतार दिया है।
24 एचपी 4 पहियों वाला यह ट्रेक्टर पंक्ति फसलों और बागवानी अनुप्रयोगों के लिए बहुत बेहतर है। इसमें ऑटोमेटिक डेप्थ ऐंड ड्राफ्ट कंट्रोल दिया गया है, जो कि इस एचपी रेंज के दूसरे ट्रेक्टरों में नहीं है। जिवो फसल की देखभाल, भूमि तैयार करने, अंतर-खेती और विनयार्ड छिड़काव में बहु-अनुप्रयोगी है। बेहतर ईंधन खपत और टॉर्क वाले महिंद्रा डीआई इंजन से लैस महिंद्रा जिवो की कीमत 3.90 लाख रुपये से शुरू है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,290.00 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,297.50 रुपये पर खुला है। इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,508.80 रुपये और निचला स्तर 1,141.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2017)
Add comment