
सिप्ला (Cipla) की सहायक कंपनी सिप्ला यूएसए ने विश्वव्यापी (पूर्वी एशिया को छोड़ कर) लाइसेंसिंग समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता एमईडीआरएक्स कंपनी के साथ स्पैस्टिसिटी के प्रबंधन के लिए टिजनिडीन 1 पैच को और डेवलप तथा वाणिज्यकरण के लिए किया है।
बीएसई में सिप्ला का शेयर 588.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 590.00 रुपये पर खुला। करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयर में 0.20 रुपये या 0.03% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 588.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)
Add comment