
एनएमडीसी (NMDC) ने लौह अयस्क की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
कंपनी ने लम्प अयस्क के लिए 2,425 रुपये प्रति डब्ल्यूएमटी और फाइंस के लिए 2,185 रुपये प्रति डब्ल्यूएमटी के दाम ही बरकरार रखे हैं।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 128.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 128.80 रुपये पर खुला। करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयर में 1.60 रुपये या 1.25% की कमजोरी के साथ 126.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2017)
Add comment