
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की अप्रैल बिक्री तथा उत्पादन में गिरावट आयी है।
अप्रैल 2016 के मुकाबले अप्रैल 2017 में कंपनी का 43,410 इकाई से से घट कर 41,467 इकाई, बिक्री 39,357 इकाई से घट कर 37,829 इकाई और निर्यात 2,506 इकाई से घट कर 1,528 इकाई रह गया।
बीएसई में शुक्रवार को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 14.50 रुपये या 1.09% की कमजोरी के साथ 1,320.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,508.80 रुपये और निचला स्तर 1,141.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)
Add comment