कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) क्यूआईपी इश्यू के जरिये 6.20 करोड़ शेयर जारी करेगा।
क्यूआईपी इश्यू की शुरुआत गुरुवार को हो चुकी है, जिसमें शेयरों का भाव 930-936 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। 6.20 करोड़ शेयर बैंक की 3.37% की हिस्सेदारी के बराबर हैं, जिनसे कोटक महिंद्रा बैंक 5,800 करोड़ रुपये जुटायेगा।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर गुरुवार के 936.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 941.90 रुपये पर खुला औऱ 947.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे बैंक के शेयर में 6.40 रुपये या 0.68% की बढ़त के साथ 943.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2017)
Add comment