
जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मुनाफे में 17% की गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 5,176 करोड़ रुपये से घट कर 4,296 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी 80,868 करोड़ रुपये से 2.6% घट कर 78,747 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का एबिटा 10,842 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,846 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 13.4% से बढ़ कर 14% रहा। हालाँकि लाभ और राजस्व में गिरावट के बावजूद टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी है। कंपनी का शेयर 450.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 469.00 रुपये पर खुला है और 9.20 बजे 3.90% की मजबूती के साथ 467.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment