
टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) के शेयर भाव में मई में अब तक 15% की बढ़ोतरी हुई है।
इसके मुकाबले सेंसेक्स मई में केवल 1.9% ऊपर चढ़ पाया है। आज भी कंपनी का शेयर 2.50% से अधिक ऊपर चढ़ा और 9 महीनों के उच्च स्तर पर पहुँच गया। टाटा कंसल्टेंसी ने एक सप्ताह पहले 18 मई को 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद शुरू की थी, जो 31 मई तक चलेगी।
आज 2,572.00 रुपये पर मजबूत शुरुआत करके टाटा कंसल्टेंसी के शेयर का रुख ऊपर की ओर रहा है। कारोबार समाप्त से करीब 15 मिनट पहले कंपनी के शेयर में 2.60% की तेजी के साथ 2,624.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 मई 2017)
Add comment