भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) ने जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 791.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
कंपनी का यह मुनाफा 2016 की समान अवधि में कमाये गये 744.68 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.3% अधिक रहा। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी भी 3,414.8 करोड़ रुपये से 23.8% की बढ़त के साथ 4,226.7 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा वित्तीय परिणामों में कंपनी का एबिटा 8.1% बढ़ कर 979.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 28.11% के मुकाबले 24.57% रह गया। बेहतर तिमाही वित्तीय नतीजों के बावजूद आज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में गिरावट है। करीब सवा 11 बजे यह 1.40 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 171.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)
Add comment