महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 725.16 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 604.63 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी बढ़त हुई और यह 11,840.47 करोड़ रुपये के मुकाबले 12,319.64 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी का तिमाही मुनाफा 19.93% और कुल आय 4.04% बढ़ी। वहीं महिंद्रा का सालाना मुनाफा 3,554.50 करोड़ रुपये से 13.95% बढ़ कर 4,050.53 करोड़ रुपये और आमदनी 80,982.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.78% अधिक 89,713.13 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में 1,350.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर आज मजबूती के साथ 1,360.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 17.00 रुपये या 1.26% की बढ़त के साथ 1,367.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)
Add comment