
देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने होम लोन पर ब्याज दर में कटौती कर दी है।
बैंक ने 75 लाख रुपये से अधिक ऋण पर ब्याज दर 10 आधार अंक घटा कर 8.60% कर दी, जो कि वेतनभोगी महिलाओं उधारकर्ताओं के लिए 8.55% होगी। नयी दरें 15 जून से प्रभाव में आयेंगी।
बीएसई में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 0.30 रुपये या 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 288.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 315.00 रुपये और निचला स्तर 200.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2017)
Add comment