
टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) प्रमुख अमेरिकी बहुराष्ट्रीय और प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ करार किया है।
दोनों तकनीकी कंपनियों के बीच यह समझौता इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड, नेटवर्क और 5जी आदि हेती फ्यूचर रेडी संदर्भ आर्किटेक्चर के निर्माण के लिए किया गया है, जिससे वैश्विक बाजार की परिवर्तन आवश्यकताएँ पूरी होंगी। आज बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 2,489.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 2,466.25 रुपये पर खुला है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,740.00 रुपये और निचला स्तर 2,054.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2017)
Add comment