
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सहमति दी है।
बैंक को ओल्ड म्यूचुअल पीएलसी से अपनी बीमा इकाई कोटक महिंद्रा ओल्ड म्यूचुअल लाइफ इंश्योरेंस के 26% शेयर अधिग्रहित करने के लिए सीसीआई ने हरी झंडी दिखायी है। इस खरीदारी सौदे की रकम 1,292.7 करोड़ रुपये है।
शुक्रवार को बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 20.95 रुपये या 2.17% की मजबूती के साथ 985.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 990.60 रुपये और निचला स्तर 692.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2017)
Add comment