
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने महिंद्रा वेस्ट एनर्जी नामक अपनी नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
यह नयी कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा और गैर- नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी सभी गतिविधियों को जारी रखेगी। महिंद्रा ने इसके प्रत्येक 10 रुपये वाले 1 लाख रुपये के 10,000 शेयरों को सब्सक्राइब किया है। बीएसई में शुक्रवार को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,376.05 रुपये पर बंद होने के बाद आज 1,389.00 रुपये पर खुला और 1,365.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3.05 बजे महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 6.15 रुपये या 0.45% की गिरावट के साथ 1,369.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)
Add comment