
सॉफ्टवेयर सेवाएँ प्रदान करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) का मुनाफा अप्रैल-जून 2017 में घट गया है।
कारोबारी साल 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 5,950 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 6,318 करोड़ रुपये से 5.82% कम है। तिमाही-दर-तिमाही कंपनी का शुद्ध लाभ 10% घट गया है। इस दौरान कंपनी की आमदनी 30,280 करोड़ रुपये से बढ़ कर 30,543 करोड़ रुपये हो गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर इसके पहली तिमाही के मुनाफे में 5.82% की गिरावट और आमदनी में 0.86% की मामूली बढ़त हुई।
मुनाफे में कमी की अहम वजह मुद्राओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव रही है। कंपनी ने माना है कि रुपये की कीमत में मजबूती के कारण इसे बीती तिमाही में आमदनी के मोर्चे पर 650 करोड़ रुपये का नुकसान सहना पड़ा है।
जहाँ तक नये ग्राहकों का सवाल है, अप्रैल-जून तिमाही में टीसीएस ने 10 लाख डॉलर से अधिक वाली श्रेणी में आठ, एक करोड़ डॉलर से अधिक वाली श्रेणी में 12 और 5 करोड़ डॉलर से अधिक वाली श्रेणी में एक नया ग्राहक हासिल किया। इसके अलावा इस दौरान इसने 10 करोड़ डॉलर से अधिक वाली श्रेणी में भी एक नया ग्राहक अपने साथ जोड़ा। बीती तिमाही में टीसीएस के लिए कर्मचारियों के छोड़ने या एट्रिशन की दर घट कर 11.60% रह गयी। बीती तिमाही के अंत में कंपनी के पास 3,85,809 कर्मचारी हैं। अप्रैल-जून तिमाही में टीसीएस ने 11,202 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा।
उधर बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,439.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 2,449.90 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 2,471.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.95 रुपये या 0.20% की हल्की बढ़त के साथ 2,444.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment