
साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शुद्ध लाभ में 11.75% की गिरावट आयी है।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 870.60 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 768.3 करोड़ रुपये रहा। जीएसटी का नकारात्मक असर लाभ पर पड़ने के बावजूद कंपनी का राजस्व 10,524.7 करोड़ रुपये से 5.41% बढ़त के साथ 11,094 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका एबिटा मार्जिन 14.2% की तुलना में 13.1% रह गया। उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,416.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,419.95 रुपये पर खुला और 1,424.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में महिंद्रा का शेयर 2.85 रुपये या 0.20% की हल्की गिरावट के साथ 1,414.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2017)
Add comment