बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बचत खातों पर ब्याज दर में 50 आधार अंकों की कटौती की है।
बैंक ने 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर 4% से घटा कर 3.5% कर दी, जबकि 50 लाख से अधिक की राशि पर 4% को बरकरार रखा गया है। उधर बीएसई में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 0.90 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 158.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 202.45 रुपये और निचला स्तर 136.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2017)
Add comment