जिंदल स्टील (Jindal Steel) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 420.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1,238.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालाँकि पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में प्राप्त हुए 5,124.7 करोड़ रुपये के राजस्व के मुकाबले 2017 की समान अवधि में कंपनी का राजस्व 19.6% अधिक 6,126.6 करोड़ रुपये और एबिटा 33.2% बढ़ कर 1,352.7 करोड़ रुपये रहा। घाटा कम होने और राजस्व में वृद्धि के सहारे बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 139.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 141.00 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 0.93% की मजबूती के साथ 141.00 रुपये पर ही है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)
Add comment