साल दर साल आधार पर एनबीसीसी (NBCC) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 37% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध तिमाही पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 44.7 करोड़ रुपये मुकाबले 61.3 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी का राजस्व 1,557.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.1% की मामूली गिरावट के साथ 1,556.2 करोड़ रुपये और एबिटा 37.4% बढ़ कर 72.1 करोड़ रुपये हो गया। उधर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 206.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 210.55 रुपये पर खुला और ऊपर की ओर 212.45 रुपये तक चढ़ा। करीब 12 बजे एनबीसीसी का शेयर 2.75 रुपये या 1.33% की मजबूती के साथ 208.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)
Add comment