साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में मोंटे कार्लो (Monte Carlo) के मुनाफे में 60.8% बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की तमान तिमाही में हुए 3.24 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 5.21 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का राजस्व 75.71 करोड़ रुपये से 12.2% घट कर 66.5 करोड़ रुपये और एबिटा 14.3% घट कर 8.4 करोड़ रुपये रह गया। उधर शुक्रवार को बीएसई में मोंटे कार्लो का शेयर 23.35 रुपये या 4.76% की गिरावट के साथ 467.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 640.10 रुपये और निचला स्तर 370.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2017)
Add comment