खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल और ओएनजीसी शामिल हैं।
ल्युपिन - कंपनी को यूएसएफडीए से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट मिली।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने बचत बैंक जमा दर 50 आधार अंक तक घटायी।
शोभा - फ्रैंक्लिन टेम्प्लेटन ने शोभा में 2.03% और हिस्सेदारी खरीदी।
एसचंद - कंपनी का तिमाही घाटा 10 करोड़ रुपये से घट कर 7 करोड़ रुपये रह गया।
बायोकॉन - बोर्ड ने सहायक कंपनी बायोलॉजिकल भारत को बायोसाइमर व्यापार के स्थानांतरण की मंजूरी दी।
वी-गार्ड - जीयूटीएस इलेक्ट्रो मेक के 6,72,047 इक्विटी शेयर अधिग्रहित किये।
भारती एयरटेल - कंपनी ने 2,500 रुपये मूल्य का 4जी फोन लाने की योजना बनायी है।
ओएनजीसी - बोर्ड ने एचपीसीएल के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
मैकनली भारत - कंपनी को 514 करोड़ रुपये का ईपीसी ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)
Add comment