
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की कुल अगस्त बिक्री में सालाना आधार पर 4% वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में बेचे गये 40,591 वाहनों के मुकाबले इस बार 42,116 वाहन बेचे, जिनमें घरेलू बाजार में 36,944 वाहनों की तुलना में 7% अधिक 39,534 वाहनों की बिक्री शामिल है। हालाँकि इसके निर्यात में गिरावट आयी, जो कि 3,647 इकाई से 29% घट कर 2,582 इकाई रह गया।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार के 1,344.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 1,354.95 रुपये पर खुला, मगर सत्र के दौरान 1,337.15 रुपये तक गिरा। करीब 2.55 बजे कंपनी के शेयर में 5.60 रुपये या 0.42% की बढ़त के साथ 1,350.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment