फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने अपने अगस्त के उत्पादन और बिक्री आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने अगस्त में 2,908 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि 2,443 वाहनों को घरेलू बाजार में बेचा। इसके साथ ही फोर्स मोटर्स ने 336 वाहनों का निर्यात भी किया।
उधर बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर सोमवार के 3,966.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 3,975.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 4,123.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 72.05 रुपये या 1.82% की मजबूती के साथ 4,038.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)
Add comment