दवा कंपनी मर्क (Merck) के शेयर भाव में आज 3% से अधिक की उछाल आयी है।
मर्क ने कहा है कि इसकी नियंत्रक कंपनी मर्क केजीएए अपने 6,425 करोड़ रुपये के उपभोक्ता हेल्थ व्यापार के कुछ हिस्से को बेचने पर विचार कर रही है।
बीएसई में मर्क का शेयर मंगलवार के 1,206.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 1,205.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 1,280.00 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 38.40 रुपये या 3.18% की बढ़ोतरी के साथ 1,245.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)
Add comment