प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने यूके की अल्फा इंसाइट के साथ करार किया है।
अल्फा इंसाइट यूके में इंटेलिजेंस उत्पादों और समाधान प्रदाता कंपनी है। दोनों कंपनियों के बीच हुए सौदे में चुनिंदा संपत्तियों की लेन-देन होगी, जिसमें एचसीएल का ड्राइआइस प्लैटफॉर्म शामिल है।
इसके बाद बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर बुधवार के 850.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 854.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 858.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे यह 2.25 रुपये या 0.26% बढ़त के साथ 853.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment