बेहतर तिमाही नतीजों से मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स (Mirc Electronics) के शेयर भाव में आज करीब 20% की जोरदार बढ़त हुई है।
शानदार तेजी के साथ ही इसने अपने 52 हफ्तों के शिखर को भी छू लिया। 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4.50 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 1.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 287.93% अधिक है। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 240.08 करोड़ रुपये से 13.66% घट कर 207.29 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर बुधवार को 16.79 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 18.30 रुपये पर खुला और 20.14 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.35 बजे यह 3.35 रुपये या 19.95% की मजबूती के साथ 20.14 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment