
जिंदल स्टील (Jindal Steel) का शेयर आज 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर पहुँच गया।
दरअसल जिंदल स्टील ने श्रेई इक्विपमेंट को रायगढ़ (छत्तीसगढ़) और अंगुल (ओडिशा) में स्थित एकीकृट स्टील संयंत्रों में ऑक्सिजन संयंत्र परिसंपत्तियाँ बेच दी हैं। इस सौदे से कंपनी ने 1,121 करोड़ रुपये प्राप्त किये। इस खबर से ही जिंदल स्टील के शेयर में मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 152.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 153.00 रुपये पर खुला और 161.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे यह 5.60 रुपये या 3.87% की तेजी के साथ 158.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)
Add comment