
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, ओएनजीसी, लार्सन ऐंड टुब्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
ल्युपिन - कंपनी को जेनेरिक कोरगार्ड गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
एनएमडीसी - सितंबर अनंतिम लौह अयस्क की बिक्री 17.6 मिलियन टन रही।
ओएनजीसी - एक ब्लॉक डील में ओएनजीसी, इंडियन ऑयल में हिस्सेदारी एलआईसी को बेच सकती है।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी ईईएसएल को स्मार्ट बिजली मीटर की आपूर्ति करेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन इकाई को विस्तारित करने हेतू निवेश के लिए कर्नाटक से बात कर रही है।
मर्केटर - मर्केटर ने अपने जहाज प्रेम पूर्व को 24.70 करोड़ रुपये में बेच दिया।
पिरामल एंटरप्राइजेज - पिरामल एंटरप्राइजेज की बोर्ड मीटिंग 12 अक्टूबर को होगी, जिसमें वित्त जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जायेगा।
उज्जीवन फाइनेंशियल - हिरेन शाह ने कंपनी के सीएफओ पद से इस्तीफा दिया। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)
Add comment