
खबरों के अनुसार महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कर्नाटक सरकार से वार्ता कर रही है।
कंपनी कर्नाटक में अपने इलेक्ट्रिक वाहन विभाग महिंद्रा इलेक्ट्रिक की क्षमता का विस्तार करने के लिए राज्य में और अधिक निवेश करना चाहती है। इसलिए कर्नाटक सरकार में बड़े और मध्य उद्योग मंत्री आरवी देशपांडे और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा की बैठक की भी खबर है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,304.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,313.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे इसमें 6.90 रुपये या 0.53% की बढ़ोतरी के साथ 1,311.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)
Add comment