
सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयर ने आज 7% से अधिक बढ़त के 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।
एनबीसीसी के शेयर में तेजी मैसर्स एनसीसी को बहुमंजिला कमर्शियल क्षेत्र के निर्माण के लिए 1,949 करोड़ रुपये का ठेका देने के कारण आयी है। नयी दिल्ली की जीपीआरए कॉलोनी में स्थित इस कमर्शियल क्षेत्र को पूरा किये जाने की समय सीमा 2 साल है।
दूसरी ओर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर का 220.75 रुपये के पिछले बंद के भाव के मुकाबले 224.60 रुपये पर खुला और 239.10 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 2 बजे एनबीसीसी में 17.30 रुपये या 7.84% की तेजी के साथ 238.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)
Add comment