
सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 181.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
कंपनी का तिमाही लाभ पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 89.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 102.30% अधिक रहा। इसी अवधि में एसीसी की शुद्ध बिक्री 2,870.35 करोड़ रुपये से 9.42% अधिक 3,140.76 करोड़ रुपये हुई। सीमेंट बिक्री (वजन) की बात करें तो यह 50.70 लाख टन के मुकाबले 17.55% बढ़त के साथ 59.60 लाख टन रही। उधर गुरुवार को मुहुर्त कारोबार में एसीसी का शेयर 27.95 रुपये या 1.57% की गिरावट के साथ 1,757.00 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,869 रुपये और निचला स्तर 1,257 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)
Add comment