
आज सरकारी कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (General Insurance Corporation) का शेयर सूचकांकों पर सूचीबद्ध हुआ।
जनरल इंश्योरेंस के शेयर ने 912 रुपये के इश्यू भाव के मुकाबले 6.80% डिस्काउंट के साथ 850 रुपये पर शुरुआत की। 11 से 13 अक्टूबर तक चले कंपनी के 11,370 करोड़ रुपये के आईपीओ में 855-912 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था, जिसमें कम से कम 16 और फिर 16 के ही गुणजों में आवेदन किया जा सकता था। जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ को 1.38 गुना सबस्क्राइब किया गया। यह किसी भी बीमा कंपनी द्वारा सबसे बड़ा सार्वजनिक इश्यू रहा। इस इश्यू में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट, ऐक्सिस कैपिटल, डॉयचे इक्विटीज इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल बुक रनिंग मुख्य प्रबंधक और कार्वी कंप्यूटरशेयर रजिस्ट्रार रही। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment