
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने पिछले साल अक्टूबर में कुल 52,008 वाहन बेचे थे।
इसके मुकाबले अक्टूबर 2017 में कंपनी की बिक्री 2% घट कर 51,149 इकाई रह गयी। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 48,729 इकाई के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 48,818 इकाई रही, मगर इसका निर्यात 3,279 इकाई से 29% घट कर 2,331 इकाई रह गया। कुल बिक्री में से देखें तो यात्री वाहनों की बिक्री 24,737 इकाई से 5% घट कर 23,413 इकाई और यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 23,399 इकाई से 6% कम 22,040 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 1,345.00 रुपये पर खुला और 1,336.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 2 बजे महिंद्रा के शेयरों में 2.05 रुपये या 0.15% की हल्की गिरावट के साथ 1,342.95 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)
Add comment